. ओर एक हीरो
सरहाना सब कर रहे हैं,
पोलीस ओर डॉक्टरस की..,
इस बीच एक हीरो को,
भूल रहे हम सब हैं......!!!!
लगाकर बाजी जान की,
साथ दे रहे है पुरा,
हो चाहे रस्ते पर,
या हो अस्पताल मैं,
आधे से ज्यादा विषाणू,
तो वो भी मार रहे हैं ..,
हा वो भी एक हीरो है,
जिसे हम सब भूल रहे हैं.......!!!!
घर उनको भी है जाना...
काल वापिस फिरसे हैं आना...
करणे गंदगी साफ वो सारी..
डालके जान अपनी जोखीम मे...
बचा रहे हैं जान हमारी,
हा वो भी एक हीरो हैं,
जिसे हम सब भूल रहे हैं.....!!!!
- अक्षय कदम
Nice✌️✌️✌️
ReplyDeleteThank You....🙏🙏
Delete