Biography of Javed Akhtar sahab and his famous Shayari
Biography of Javed Akhar ji
Gwalior 17 Jan 1945
Javed Akhtar is an Indian poet, lyricist, and screenwriter. He is one of the most successful scriptwriters of Bollywood.
Some of his most successful works were in the late 1970s and 1980s as a script Writter.
He is a recipient of the Padma Bhushan Padma Shri, the Sahitya Akademi Award as well as five National Film Awards.
Most popular Hindi Shayari of Javed Akhtar sahab
Javed Akhtar Shayari on Love
खुला है दर प तिरा इंतिज़ार जाता रहा
ख़ुलूस तो है मगर ए’तिबार जाता रहा
दुख के जंगल में फिरते हैं कब से मारे मारे लोग
जो होता है सह लेते हैं कैसे हैं बेचारे लोग
अगर पलक पे है मोती तो ये नहीं काफ़ी
हुनर भी चाहिए अल्फ़ाज़ में पिरोने का
Javed Akhtar Hindi Shayari
एक ये दिन जब अपनों ने भी हम से नाता तोड़ लिया
एक वो दिन जब पेड़ की शाख़ें बोझ हमारा सहती थीं
तुम ये कहते हो कि मैं ग़ैर हूँ फिर भी शायद
निकल आए कोई पहचान ज़रा देख तो लो
हम तो बचपन में भी अकेले थे
सिर्फ दिल की गली में खेले थे
उस दरीचे में भी अब कोई नहीं और हम भी
सर झुकाए हुए चुप-चाप गुज़र जाते हैं
आगही से मिली है तन्हाई
आ मिरी जान मुझ को धोका दे
Javed Akhtar Hindi Shayari
क्यूँ गिला फिर हमें हवा से रहे
छत की कड़ियों से उतरते हैं मिरे ख़्वाब मगरअक़्ल ये कहती दुनिया मिलती है बाज़ार में
दिल मगर ये कहता है कुछ और बेहतर देखिए
Comments
Post a Comment