Skip to main content

Biography of Javed sahab and his famous Shayari


Biography of Javed Akhtar sahab and his famous Shayari

Biography of Javed Akhar ji

Gwalior 17 Jan 1945
 Javed Akhtar is an Indian poet, lyricist, and screenwriter. He is one of the most successful scriptwriters of Bollywood.

Some of his most successful works were in the late 1970s and 1980s as a script Writter.
He is a recipient of the Padma Bhushan Padma Shri, the Sahitya Akademi Award as well as five National Film Awards.
 

 Most popular Hindi Shayari of Javed Akhtar sahab


Javed Akhtar Shayari on Love 


खुला  है दर प तिरा इंतिज़ार जाता रहा
ख़ुलूस तो है मगर ए’तिबार जाता रहा

दुख के जंगल में फिरते हैं कब से मारे मारे लोग
जो होता है सह लेते हैं कैसे हैं बेचारे लोग

अगर पलक पे है मोती तो ये नहीं काफ़ी
हुनर भी चाहिए अल्फ़ाज़ में पिरोने का

Javed Akhtar Hindi Shayari 

एक ये दिन जब अपनों ने भी हम से नाता तोड़ लिया
एक वो दिन जब पेड़ की शाख़ें बोझ हमारा सहती थीं

तुम ये कहते हो कि मैं ग़ैर हूँ फिर भी शायद
निकल आए कोई पहचान ज़रा देख तो लो
हम तो बचपन में भी अकेले थे
सिर्फ दिल की गली में खेले थे
उस दरीचे में भी अब कोई नहीं और हम भी
सर झुकाए हुए चुप-चाप गुज़र जाते हैं
 फिर ख़मोशी ने साज़ छेड़ा है
फिर ख़यालात ने ली अंगड़ाई
 आगही से मिली है तन्हाई
आ मिरी जान मुझ को धोका दे

Javed Akhtar Hindi Shayari


गैरों को कब फ़ुर्सत है दुख देने की
जब होता है कोई हमदम होता है
 इन चराग़ों में तेल ही कम था
क्यूँ गिला फिर हमें हवा से रहे
 छत की कड़ियों से उतरते हैं मिरे ख़्वाब मगर
मेरी दीवारों से टकरा के बिखर जाते हैं

Javed Akhtar Hindi sad Shayari


तब हम दोनों वक़्त चुरा कर लाते थे
अब मिलते हैं जब भी फ़ुर्सत होती है
 अक़्ल ये कहती दुनिया मिलती है बाज़ार में
दिल मगर ये कहता है कुछ और बेहतर देखिए

Comments

Popular posts from this blog

Manoj Muntashir Poem on maa

. Manoj Muntashir Poem on Maa... मनोज मुंतशिर कविता माँ Manoj Muntashir Shayri ऐसा नहीं कि मां को बनाकर खुदा ने जश्न मनाया, बल्कि सच तो यह है कि वह बहुत पछताया......, कब उसका एक एक जादू किसी और ने चुरा लिया, वह जान भी नहीं पाया......, खुदा का काम था मोहब्बत, वह मां करने लगी, खुदा का काम था हिफाजत, वह मां करने लगी, खुदा का काम था बरकत, वह भी मां करने लगी, देखते ही देखते उसकी आंखों के सामने कोई और परवरदिगार हो गया....... वह बहुत मायूस हुआ बहुत पछताया, क्योंकि मां को बनाकर खुदा बेरोजगार हो गया। ये मेरी मनोज सर की मां पर लिखी कविता बहुत अच्छी लगती है। मै तो उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और अभी भी हूं, उनके लिखे गने हो नजम हो या उनकी बुक मेरी फितरत है मस्ताना सब मैने पढ़े है हालाकि शेरो शायरी उनिके YouTube चैनल पर सुनी है, उनका अंदाज़ ही कुछ अलग है।  Manoj muntashir on maa  Manoj muntashir poem on maa

Father's day special Hindi poem on papa

. पापा का प्यार दरवाजे पर नज़रे टिकाए रहते थे, राह उनकी शाम होते ही देखते थे, सोचता हूं में अब ये सब, वो मेरे अजीब से इशारे कैसे समजते थे...।। बचपन में पीठ पर बैठकर घूमे है, कांधे पर सिर रखकर गोदी में सोये हैं, मगते ही कभी कुछ नहीं दिया, अहमियत वक्त और चीजों की बताई है..।। प्यार तो करते होंगे वो बहुत, पर आंखो से ही डरा देते है, हमने तो प्यार जताया ही नहीं, और गले लगाया तो सालो हो गए..।। दुनिया में प्यार पापा का सबसे अलग हैं, पर दूरियां क्यों इतनी बड़ी है पापासे, वो जताते नहीं और बताते कभी नहीं, प्यार मां सा वो भी करते है...।। बचपन में प्यार पापा का अच्छा लगता है, फिर वही प्यार फर्ज लगता हैं , नहीं समझ आएगा इस उम्र में ये हमें, शायद बेटे से बाप बनना पड़ेगा हमें...।।                        -  अक्षय कदम

Manoj Muntashir Songs, poetry, shayri, Biography

Bollywood Film Lyricist Poetry Shayri Writter                 Manoj Muntashir: The Poetic Maestro of Bollywood Manoj Muntashir ( Manoj Shukla ) Manoj Muntashir Manoj Muntashir biography  Born              26  February 1976                       Gauriganj, Amethi, UP           Age                44 Nationality    Indian   Occupation   Lyricist, Poetry Writter Best of Manoj Muntashir  He is from Gauriganj, Amethi, Utarpradesh. At the start of his carriar, he wrote many reality shows like Kon Banega Corodpati (  KBC ) India's Got Talent ( IGT ) etc. When Teri Gallia Song was released from a  movie ek villain, he got fame and that song has been composed and sung by Ankit Tiwari. He has writt...