. उम्मीद हमे कहा कुछ खबर हैं, आगे क्या होगा, जो होगा जैसा भी होगा, कोशिशो से हमारे होगा, हम तो रात के अंधेरो मैं चांद की परछाई धुंडणे नीकले है कोशिशो से अपनी तकदिर लिखने निकलें हैं.. मुसीबतों से डरना कहा हसकर मिलना है, जीने का क्या जी तो ऐसे भी जी रहे है, हमें तो करोड़ों तारो में से सिर्फ़ एक तारा लाना है, कदम से कदम मिलाकर आसमा के साथ चलना है... हमने सुना है उम्मीद पर दुनिया कायम हैं, पत्थर दिल की दुनिया में दिल ढूंढना हैं , हवा को बस मैं नहीं पर मोड़ सकते है, खुशबू थोड़ी सी उसमे घोल सकते है.... जिन्दगी छोटी सी है जी कर बितानी है, उम्मीद हम खुद से ही लगाए रखें हैं, यहां पाप करकर गंगा में धोने की बात करते है, ओर ये जन्नत छोड़कर जन्नत जाने की सोचते है.... - अक्षय कदम
Hindi Marathi Kavita, Sher o Shayri, Marathi Kavita, WhatsApp status etc.